Rajasthan Royal Preview IPL 2024 / Rajasthan Royal IPL Team 2024, Rajasthan Royal Team 2024 / Rajasthan Royal Playing 11, Rajasthan Royal Player List, Rajasthan Royal Team List / IPL 2024 All Team Players List / IPL 2024 | राजस्थान रॉयल प्रीव्यू आईपीएल 2024

Rajasthan Royals First Season – राजस्थान रॉयल्स पहला सीज़न

आप सभी को, इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन याद है, द ग्रेट शेन वार्ने, यूसुफ पठान, रविंद्र जाडेजा द रॉकस्टार, सोहेल तनवीर, ग्रेम स्मिथ याद है ना पहला सीजन, तब यह लोग बने थे चैंपियन, पहला सीजन, पहली बार ट्रॉफी, कमाल कर दिया था। मतलब जो सोच थी, आईपीएल के अन्दर की यह टीम उतनी अच्छी टीम नहीं है, फिर भी उन्होंने ट्रॉफी उठा ली, पर इंटरेस्टिंगली सिर्फ एक ही ट्रॉफी उठाई है, 14 साल आईपीएल खेले हैं। चेन्नई की तरह, यह भी दो साल के लिए बैन कर दिए गए थे, पर उन 14 सालों में सिर्फ एक बार ट्रॉफी उठाना, दो साल पहले वैसे पहुंचे थे फाइनल मैं, लेकिन तब फाइनल मैं गुजरात से मुह की खानी पड़ी थी। अब यह साल कैसा रह सकता है, राजस्थान के लिए आज इस बारे मैं बात करते है।

History of Rajasthan Royals First Season – राजस्थान रॉयल्स के पहले सीज़न का इतिहास

सब से पहले थोड़ा इनके इतिहास के ऊपर थोड़े से रोशनी डालते हैं, भाई सबसे सस्ती टीम थी साल 2008 के आईपीएल मैं, जब बिकी थी तो ये सबसे सस्ती टीम थी। फर्स्ट सीजन में जीत गए थे, 14 सीजन में पांच बार प्ले ऑफ क्वालीफाई किया है। यह कोई ग्रेट रिजल्ट नही है। यह एक बार जीते हैं, बस सिर्फ पांच ही बार ही क्वालीफाई किया हैं।  सोहेल तनवीर तब पर्पल कैप जीते थे। युज्वेंद्र चहल ने उस कारनामे को साल 2022 मैं दोबारा करके दिखाया था, जॉस बटलर पहले राजस्थान के खिलाड़ी बने जिन्हें ऑरेंज कैप मिली थी, वो मिली साल 2022 में थी।

संजू सैमसन इस टीम के छठे कप्तान हैं। तीन ऑस्ट्रेलियन कप्तान और तीन इंडियन कप्तान अभी तक रहे हैं। भारतीय कप्तानो मैं अजिंक्य रहाने, राहुल और संजू सेमसन। ओवरसीज कप्तानों में कहे तो शेन वार्ने, शेन वाटसन और स्टीव स्मिथ थे। इस प्रकार तीन ऑस्ट्रेलियन और तीन भारतीय है, तो इस प्रकार का इनका हिसाब किताब रहा है।

Current Playing Eleven of Rajasthan Royals – राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा प्लेइंग इलेवन

अब बात करते है प्लेयिंग इलेवन की, प्लेयिंग इलेवन क्या हो सकती है, फिर इनके एनालिसिस, अच्छे से करेंगे। प्लेयिंग इलेवन मैं जॉस बटलर, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन, इसके बाद रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेट मायर, रोमन पावल ये इनके पास विकल्प है।

अब अगर तो आप सिर्फ एक ही ओवरसीज बॉलर के साथ जाना चाहते हैं जो कि ट्रेंट बौल्ट/नांद्रे बर्गर हो सकते हैं।  तो फिर आप रोमन पावल,शिमरन हेट मायर और जॉस बटलर ये तीन अपने ओवरसीज बल्लेबाजों के साथ खेल सकते हैं। संजू सैमसन, यशस्वी जैसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ये आपके सात (seven) खिलाड़ी हो गए। यह आपके टॉप सात खिलाडी हो सकते हैं। जिसमें से रियान पराग और रमन पावल थोड़ा सा गेंदबाजी का आपको विकल्प भी प्रदान करते हैं।

उसके बाद दो स्पिनर्स अश्विन एंड चाहल, आवेश खान को इन्होंने ले लिया है तो वो इस टीम का हिस्सा होंगे, कुलदीप सेन यहां पर है, नवदीप सैनी यहां पर है, संदीप शर्मा यहां पर है तो काफी सारे विकल्प होंगे तो इस तरीके कुछ प्लेयिंग इलेवन आपको नजर आने वाली है।

Analysis of  Rajasthan Royalsराजस्थान रॉयल्स का विश्लेषण

क्या राजस्थान क्वालीफाई करेगी, करना तो चाहिए। यशस्वी जैसवाल, क्या हाईएस्ट रन स्कोरर होंगे, यह ऑरेंज कैप जीतने वाला बंदा है भाई। उसके बाद सवाल है, कि क्या जॉस बटलर 600 से ज्यादा रन बनाएंगे, शायद ना बना पाए, युज्वेंद्र चहल 25 या 25 से ज्यादा विकेट लेंगे, हो सकता है 25 से ज्यादा विकेट छटका दें।

Strength of Rajasthan Royals – राजस्थान रॉयल्स की ताकत

अब राजस्थान की ताकत/स्ट्रेंथ के बारे मैं की बात कर लेते हैं। इस टीम में स्ट्रेंथ क्या है? इनकी स्ट्रेंथ मेरे ख्याल से जो, इनके एक से तीन है, वह एक दम एब्सलूट गन है, मतलब यशस्वी जैसवाल जिस तरीके की फॉर्म में है, वह रुकने वाले नहीं वाला है। वो बहुत तोड़ेगा और बहुत दिल से तोड़ेगा और जॉस बटलर पिछले साल हल्का रहा था, उनके 2 साल लगातार उनके हल्के नहीं रहेंगे और संजू सैमसन को भी लगता है अगर उन्हें T20 वर्ल्ड कप में अगर सिलेक्ट होना है तो ये वाली आ आईपीएल उनके लिए बहुत इंपोर्टेंट है, तो ये तीन हो गए और अब ध्रुव जुरियल का फॉर्म देख लीजिए। टॉप तीन कमाल के हो गए है, यह राजस्थान की स्ट्रेंथ है।

उसके बाद ध्रुव जुरेल और रोमन पावल और शिमरन हेट मायर और रियान पराग के रूप में इनका मिडल ऑर्डर भी ठीक लग रहा है। पूरे बैटिंग को आप कह सकते हैं कि, बड़ा अच्छा सा कॉमिनेशन है। जिसमें बहुत एक्सप्लोसिव ओपनर्स है उसके बाद आपके पास ध्रुव जुरेल, रोमन पावल,  शिमरन हेट मायर के रूप में फिनिशर भी है और स्पिन गेंदबाजी मैं युज्वेंद्र चहल, रविचंद्र अश्विन से बेहतर क्या विकल्प मिल सकता है। एडम जंपा का विकल्प भी है, अगर कभी मन किया, लेकिन उसमें से फिर एक ओवरसीज प्लेयर को ड्रॉप करना पड़ेगा, ये अच्छी स्पिन गेंदबाजी और ठीक ठाक सी बैटिंग लाइनअप, इस टीम का जो सबसे बड़ी जो स्ट्रेंथ है जिसके ऊपर वह भरोसा कर सकते है वोह यही है।

Weakness of Rajasthan Royals – राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी

वीकनेस मतलब इनके पास ऑलराउंडर नहीं है, लास्ट ईयर भी इंपैक्ट प्लेयर का अगर कोई इस्तेमाल नहीं कर पाया तो वो ये टीम थी।  यह इंपैक्ट प्लेयर होने के बावजूद ये सिर्फ पांच गेंदबाज खिलाते थे, और इंपैक्ट प्लेयर होने के बावजूद इनकी बैटिंग थी, वो छह पे खत्म हो जाती थी और आप सोच रहे हो कि यार ये हो कैसे रहा है।  क्योंकि आपके पास तो एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी खिलाने का विकल्प है था, खिला क्यों नहीं रहे हो, क्योंकि इनके पास वो दो काम करने वाला कोई खिलाड़ी मिल नहीं रहा था, ना वो इंडियन था ना कोई ओवरसीज था,  तो वो एक पॉसिबल पोटेंशियल वीकनेस जरूर है,  जिसको एक्सप्लोइट करने का प्रयास करेगी सामने वाली टीम,  एक तो ये बात हो गई।

दूसरी बात जो है इनके पास डेथ बोलिंग उतनी तगड़ी नहीं है, ट्रेंट बौल्ट डेथ के बॉलर उतने अच्छे नहीं है, नांद्रे बर्गर भी बहुत रन खाते हैं। इंडियन ऑप्शन मैं आवेश खान आए हैं, पर आवेश भी बहुत रन खाते हैं, डेथ में बोलिंग इन्होंने युज्वेंद्र चहल को डेथ बॉलर के रूप में इस्तेमाल बहुत किया, इस लिए मुझे तो लगता है कि थोड़ी सी डेथ बॉलिंग कमजोर है इस टीम की। स्पिन अच्छी है, डेथ बलिंग थोड़ी सी चिंताजनक लगती है इस टीम की और वो जो बैलेंस जो ढूंढ रहे हैं, कि सात बैटर खिलाओ फिर भी पांच गेंदबाज होने चाहिए, तो एक बॉलर थोड़ी सी बेटिंग, एक बैटर थोड़ी सी बॉलिंग करता हो,  वो वाला काम ये पिछले साल नहीं करवा पा रहे थे, इस साल क्या करवा पाएंगे? यह एक थोड़ी सी कमजोरी है राजस्थान रॉयल्स की।

Opportunity For Rajasthan Royals – राजस्थान रॉयल्स के लिए मौका

इनके पास मौके बहुत है, सबसे ऊपर यशस्वी के पास ऑरेंज कैप जीतने की अपॉर्चुनिटी है, जॉस बटलर के पास उनका वर्चस्व जमाने की अपॉर्चुनिटी है, संजू सैमसन के लिए T20 वर्ल्ड कप सेलेक्ट होने की अपॉर्चुनिटी है, ध्रुव जुरेल – यह एक ऐसी अकेली टीम है जिसके अंदर एक ही टीम में दो लोगों के बीच में कंपटीशन हो रहा, फॉर द स्पॉट फॉर द T20 वर्ल्ड कप।

क्योंकि देखिए ओपनर तो नहीं जाएगा, ईशान किशन है एक बतौर कीपर ओपनर है, पर वह नहीं जाएंगे, हालांकि ऋषभ पंथ भी अब अवेलेबल हो गए हैं, पर अवेलेबल है इसका अर्थ ये नहीं है कि सीधा T20 वर्ल्ड कप का सिलेक्शन हो जाएगा। ध्रुव जुरेल एक अहम् कैंडिडेट है और संजू सैमसन भी, तो इन दोनों में से कोई एक भी जा सकता है, ये भी हो सकता है दोनों ना जाए, पर जब स्ट्रेट शूट आउट होता है तो ध्रुव जरेल जितने नंबर पर बैटिंग कहां करते हैं, क्या अपॉर्चुनिटी है कमाल की इनके लिए ।

इस के साथ युज्वेंद्र चहल के लिए अपॉर्चुनिटी है, just think about it, ये मौका है, इस मौके को अगर युज्वेंद्र चहल भुना लेते है, तो आप उन्हें  कैसे इग्नोर करेंगे, तो युज्वेंद्र चहल के लिए बहुत बढ़िया अपॉर्चुनिटी है। आवेश खान का in-out, blowing hot – blowing cold (इन आउट ब्लोइंग हॉट ब्लोइंग कोल्ड) वो थोड़ा सा रहा जरूर है लेकिन दिस इज वंस अगेन अ ग्रेट अपॉर्चुनिटी फॉर समवन लाइक (this is once again a great opportunity for someone like) आवेश खान लास्ट बट नॉट द लीस्ट एंड मे बी द मोस्ट इंपोर्टेंट बिट (last but not the least and may be the most important bit) रियान पराग का यह वाला जो साल है इनका, मेक और ब्रेक ईयर है।

जितना अच्छा इन्होंने आसाम (Aasam) के लिए किया है, जितना बढ़िया इनका डोमेस्टिक सीजन रहा है, हमें यकीन है राजस्थान इनको बहुत अपॉर्चुनिटी देगी और सही जगह पर अपॉर्चुनिटी देगी, अब उसका अच्छे से लाभ उठाना होगा, तो दिस इज हिज ईयर (this is his year) अगर यह वाला साल उनका अच्छा नहीं रहता है तो फिर हो सकता है राजस्थान वाले भी मूह मोड़ लेगें, अगले साल बड़ी ऑक्शन होगी, वो इनको छोड़ देंगे, तो रियान पराग के लिए यह सीजन बहुत इम्पोर्टेन्ट है।

Strategy For Rajasthan Royals – राजस्थान रॉयल्स के लिए रणनीति

स्ट्रेटेजी क्या होगी? स्ट्रेटेजी, स्पिन पे विकेट,  विकेट टेकर इनके पास स्पिनर्स हैं,  तो उसका इस्तेमाल काफी कर सकते हैं, चाहे वो युज्वेंद्र चहेल डेथ ओवर में हो या फिर रविचंद्रन आश्विन पावर प्ले ओवर्स में हो, बैटिंग के अंदर जो हमारा जॉस बटलर है, उसको तो एक ही गियर में बैटिंग करनी आती है, यशस्वी जैसवाल के लिए भी आप एक ही बात कर सकते हैं, संजू सैमसन भी उसी तरीके से खेलते हैं, रोमन पावल/ शिमरन हेट मायर या ये दोनों ये भी एक ही तरीके से बैटिंग करते हैं, ध्रुव जरेल तो उस दिन हमें जिओ सिनेमा पे कह रहा भाई मैं बोर हो गया हूं, मेरे को चक्के मारने हैं, मैं वेट कर रहा हूं, रियान पराग भी एक आक्रामक बल्लेबाज है, तो बैटिंग में एक से लेकर सात तक सभी छक्के मारने है,  ऐसा मेरा मानना है, ऐसी मेरी सोच है की, “स्ट्रेटेजी विल बी बेस्ड अराउंड द बैटर्स” होगी और यह कैसी बैटिंग कैसी करते हैं और जब ये राजस्थान में खेलेंगे, जब जयपुर में खेलेंगे तो हो सकता है तीन स्पिनर के साथ खेले, और एक मात्र शायद ये टीम होगी जो तीन प्रॉपर स्पिनर से खेलने जा रही है, वह है, रविअश्विन, युज्वेंद्र चहल एंड एडम जेम्पा।

आज के लिए इतना ही है,  आप को, अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Leave a Comment