CSK Vs RCB First Match Preview IPL 2024 / Ruturaj Gaikwad Takes Over The Baton From MS Dhoni – एमएस धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को कमान सोंपी

Dhoni Passes The Baton To Ruturaj Gaikwadधोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को बैटन सौंपी

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल मै कप्तानी को को कह दिया है, टाटा, बाय-बाय। धोनी इस साल भी आईपीएल खेल रहे हैं, पर कप्तानी नहीं करने वाले हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी थमा दी गई है, यह बिलकुल धोनी के स्टाइल जैसा है। सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) के ओपनिंग एनकाउंटर मैं इनका मुकाबला आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) से होगा जिनकी कप्तानी फाफ डू प्लेसी करेंगे।

हम सभी को थोड़ा सा पता तो था कि, कभी ना कभी, महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी छोड़ेंगे, जब कप्तानी छोड़ेंगे तब दर्द भी होगा क्योंकि धोनी के पास कुछ तो ऐसा है। वह लीडर है, लीडर  रहेंगे, एक बार उन्होंने रविन्द्र जाडेजा को बतौर कप्तान तैयार करने का प्रयास किया गया था, पर सफल नही हुए अब बरी ऋतुराज की है। अब हम उम्मीद कर रहे है महेंद्र सिंह धोनी की छत्र छाया में ऋतुराज बढ़िया कप्तान बनेंगे।

Interesting Fact About CSK Vs RCB Opening Encounter –  सीएसके बनाम आरसीबी ओपनिंग एनकाउंटर के बारे में दिलचस्प तथ्य

पिछले 6 सालों में ओपनिंग एनकाउंटर मैं, जिसने टीम ने टॉस जीता है, उसने बॉलिंग की है और मैच भी जीता है, यहां भी यही होगा क्या? तो क्या मतलब ये फिर से होने वाला है। क्योंकि बैंगलोर को जीते हुए अरसा हो गया है? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008 में आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स से जीते थे।

The Questions – अब सवाल जो है

अब सवाल जो है ना? क्या चेन्नई इस मुकाबले को जीत जाएगी? लग रहा है जीत जाएगी! क्या 25 रन बनाएगी पहले तीन ओवेर्स मैं? नया ओपनिंग पेयर है, लगता है नहीं बनाएगी! शार्दुल ठाकुर क्या खेलेंगे? लग रहा है शार्दुल खेलेगा!

Playing Eleven of Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

अगर आप बेटिंग पहले कर रहे है तो चेन्नई की तरफ से ऋतुराज के साथ रचन रविंद्र ओपन कर लेंगे। अजिक्क्य रहाने नंबर तीन पर आयेंगे। डेरेल मिचल नंबर चार पर ठीक रहेंगे। उसके बाद शिवम दुबे, फिर आप मोइन आपको चाहिए क्योंकि पथिराना तो है नहीं ओवरसीज विकल्प और कौन से उपलब्ध है। उसके बाद रविंद्र जाडेजा, फिर महेंद्र सिंह धोनी और मन करे तो समीर रिजवी के रूप में एक इंपैक्ट प्लेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप बॉलिंग पहले कर रहे हैं, तो आपके पास दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्शाना, रविंद्र जाडेजा, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे हैं। इसके साथ आपको मोहिन अली, रचन रविंद्र और डैरेल मिचल से स्पिन के कुछ ओवेर्स मिल जायेंगे, तो ये सारे विकल्प आपके पास मौजूद रहेंगे।

How Ruturaj Score runs? – ऋतुराज कैसे रन्स बनाते हैं?

अब बात ऋतुराज गायकवाड की कर लेते हैं। वो कैसे रन बनाते हैं? इनका रन बनाने का तरीका क्या है? हमने इनको चेन्नई के लिए बहुत सारे रन्स बनाते हुए देखा है, ऋतुराज गायकवाड़ की जो सबसे अच्छी बात है वो है इनका फाउंडेशन, जो टेक्निकल बेस है, वो बेस बड़ा स्ट्रांग है, बड़ा सॉलिड है और जिसके अंदर बड़ी नॉर्मल क्रिकेटिंग शॉर्ट्स खेलते हैं। अगर आगे की बॉल है, तो बड़े आराम से ड्राइव करेंगे, कोई ज्यादा फालतू के लापरवाही भरे शॉर्ट्स नही खेलते है, शॉर्ट गेंद को अच्छा खेलते हैं। ऑफ और ओन दोनों तरफ अच्छा खेलते हैं।

पुल मारने की भी काबिलियत रखते हैं, अगर आप आपके पास फ्रंट फुट से अच्छा टेक्निकल गेम हो, आपके पास बैक फुट से वो स्कोरिंग शॉट्स हो, तो फिर आप  अलग-अलग एरियाज को एक्सेस कर सकते हैं। गेंदबाज आपको खामोश तो रख सकता है पर आपके सिंगल्स खुले रहते हैं, और उसके बाद अगर आप सेट हो गए तो फिर आप हवा में शॉट भी मार सकते हैं।

अगर आप ऋतुराज गायकवाड़ को जब भी खेलते हुए देखते हैं, तो शुरुआत में वो कोशिश करते हैं कि गेंद की पेस का इस्तेमाल करें, जितनी तेज गेंद आ रही है उसको बड़े अच्छे से प्यार से ऐसे ड्राइव मारे या फिर शॉट मिले तो ऐसे कट मारे, पुल उतने ज्यादा नहीं पर अगर थोड़ा सा पिच में उछाल तो ठीक-ठाक है, अगर पेस कम है तो पुल भी अच्छे से टहलाने की कोशिश करते हैं। जैसे-जैसे कॉन्फिडेंस बढ़ता है और जब एक बार सेट होते हैं तो

गाड़ी रफ्तार पकड़ती है स्ट्राइक रेट ऊपर की तरफ जाता है। ऋतुराज गायकवाड़ तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों के बहुत अच्छे खिलाडी है, वह स्पिन के खिलाफ ये स्वीप अच्छा मारते हैं, स्पिन के खिलाफ ये कूद के इनसाइड आउट बहुत अच्छा शॉट मारते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की कंसिस्टेंसी का कारण ही यही है कि स्ट्राइक रेट को मत एक्सपेक्ट करो कि वो 150 पे रहेगा, वो 135 के इर्दगिर्द रह सकता है, पर वो उनमे से है 35 से 40 या  42 कि औसत के साथ रन्स बना सकते हैं।

What is Ground Stats?  – ग्राउंड के स्टैट्स क्या है?

साल 2023 में, पिछले साल के आंकड़े चेन्नई के मैदान पे कुछ इस प्रकार के हैं,

एवरेज बैटिंग फर्स्ट – स्कोर 170 का रहा है

एवरेज बैटिंग सेकंड – स्कोर 156 का रहा है

सात विकेट पहली पारी में गिरे, दूसरी पारी में भी ऑलमोस्ट सात विकेट ही गिरे है, पेसर्स का बोलबाला थोड़ा सा ज्यादा था, 65 विकेट्स मिले है पेसर्स को, स्पिनर्स को 46 ही विकेट्स मिले हैं। जिसने पहले बैटिंग की वो पांच मैच जीते, जिसने बाद में बैटिंग की उसने सिर्फ चार में जीत हासिल कि है, तो सवाल यह है कि टॉस जीत के क्या किया जाए? बात बड़ी कमाल की है, बहुत इंटरेस्टिंग है, कि चेज करते हुए ज्यादा नहीं जीते हैं, टीम्स ज्यादा पहले बैटिंग करते हुए जीती है। लेकिन पिछले 6 साल से अगर देखें तो फर्स्ट मैच ऑफ द टूर्नामेंट, टॉस जीतो, बॉलिंग करो, मैच जीतो तो बड़ा कंफ्यूजन है! किस तरफ जाया जाए?  वैसे चेन्नई में दो तरीके की पीचेस होती है, एक होती है स्लो पिच एक होती है बैटिंग फ्रेंडली पिच, अगर तो ड्रेसिंग रूम से निकले राइट की तरफ गए तो स्लो पिच, लेफ्ट की तरफ गए तो सपाट पिच, अगर सपाट पिच में मैच चल रहा है तो बड़ी अलग बात है लेकिन अगर ये स्लो पिच को चूज करते हैं तो “इट्स गोइंग टू बी इंटरेस्टिंग” क्योंकि क कि स्लो पिच में ना बैंगलोर को आप फंसा सकते हैं, क्यों फंसा सकते हैं? बैंगलोर की टीम में फाफ डुप्लेसी के साथ विराट कोहली हैं। फाफ डुप्लेसी पिछले एक साल से कोई बहुत क्रिकेट खेले नहीं है,  विराट कोहली बहुत लम्बे अन्तराल के बाद वापिस आ रहे है। उसके बाद रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कैमरन ग्रीन जो है वो अलग आउट ऑफ पोजीशन बैटिंग करेंगे और वो सही नहीं होगा। इनको फ्लोटर की तरह तीन पे भेज दो, इनको जितना ऊपर भेजोगे उतना बेहतर होगा। रजत पाटीदार का भी अभी समय अच्छा नहीं रहा है। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का फॉर्म ठीक-ठाक है, उसके बाद इन्होंने मयंक डागर को भी रखा है। गेंदबाजी में अगर आप देखते हैं तो वहां मोहम्मद सिराज होंगे, सिराज के साथ विजय कुमार विषक हो सकते हैं, उसके बाद आकाश दीप ऑप्शन है। आपके पास रीस्ट टॉपली/लॉकी फर्ग्यूसन/अलजी जोसेफ का विकल्प होने वाला है, इनके पास प्लेंटी ऑफ ऑप्शंस है, पर स्पिन बोलिंग इस टीम की कमजोरी बन सकती है, वहां पर करण शर्मा है,  करण शर्मा के साथ ग्लेन मैक्सवेल और मयंक डागर बहुत बढ़िया स्पिन नही दिख रही है। फास्ट बोलिंग ठीक दिख रही है, बैटिंग ठीक दिख रही है जिसमें थोड़ा सा करंट फॉर्म का कंसर्न है। जो भी टॉस जीतेगा वो बॉलिंग कर लेगा, चेस करना शायद यहां पर फिर भी आसान होगा। अभी शायद ड्यू नहीं आएगी, क्योंकि जस्ट एंड ऑफ मार्च है, तो उस समय यहां ड्यू नहीं होती है और उसके जो चेज कर रहा होगा, वो जीत जाएगा या ऐसा लग रहा है।

आज के लिए इतना ही है,  आप को, अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Leave a Comment