Delhi Capitals Preview IPL 2024 / Delhi Capitals IPL Team 2024, Delhi Capitals Team 2024 / Delhi Capitals Playing 11, Delhi Capitals Player List, Delhi Capitals Team List / IPL 2024 All Team Players List | दिल्ली कैपिटल्स प्रीव्यू आईपीएल 2024

Preview of Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स का प्रीव्यू 

कितनी इंजरी हो रही है?  चल क्या रहा है, जेसन बैरनडोफ ऑफ इज आउट? मतलब अभी तो एक बॉल नहीं हुई इस टूर्नामेंट की, उनका प्रैक्टिस में फ्रैक्चर हो गया पैर पे, वो चले गए, लूक वुड उन की जगह आ गए है, वह अच्छी पसंद है, लुंगी नागीडी भी बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह जेक फ्रेजर मैक आये हैं, हमें लगा था ब्रुक की जगह आएंगे पर वो आ गए लुंगी नागीडी की जगह। मुंबई इंडियन्स की तरफ से सूर्य कुमार यादव का भी कहना है,जो मुंबई का पहला मैच है गुजरात के सामने उसमें उनकी अवेलेबिलिटी पे थोड़ा सा भी सवाल या निशान है? यह हो क्या रहा है टीमों के साथ, भाई बहुत सारे लोग जा रहे हैं, पर एक बंदा पक्का आ चुका है, उस खिलाड़ी का नाम है, ऋषभ पंत, टीम का नाम है डेल्ली कैपिटल्स, वह कप्तान है डेल्ली कैपिटल्स के, सुना जा रहा है वह अब तो कीपिंग के लिए भी उपलब्ध है, तो फिर आज दिल्ली बात करते है।

लूक वुड, वह बहुत अच्छे T20 के खिलाडी है, वह बहुत जगह जाके खेलते हैं और बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, चाहे वो बिग बैश लीग हो या फिर वो 100 एटस नेटवेस्ट वा t20 ब्लास्ट जो भी उसका नाम है, सब जगह अच्छा करते हैं, तो वह एक अच्छी पसंद हो सकते है अगर सूर्यकुमार यादव अवेलेबल नहीं होते, थोड़ी चर्चा सी जरूर रहेगी, लेकिन हम अभी डेल्ली कैपिटल्स की बात करते है ।

History of Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स का इतिहास

अब जरा दिल्ली की बात करते हैं, छह बार प्ले ऑफ खेली है ये टीम 16 साल में, छह बार प्ले ऑफ खेले हैं एक फाइनल खेले हैं और कभी ट्रॉफी नहीं जीती आज तक, इसमें कोई शक नहीं है कोई शुभा नहीं है सबको पता है, साल 2013 से साल 2018 तक  इंटरेस्टिंग 6 साल लगातार ये प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किए, सिक्स कंसेक्युटिव सीजंस, हालांकि शुरुआत इस टूर्नामेंट की जब वो हुई थी ना, बहुत पहले हम सब छोटे बच्चे थे, हम सब छोटे बच्चे थे तब वो एक्चुअली अच्छा खेलते थे, उसके बाद लगातार 6 साल क्वालीफाई नहीं किए, फिर साल 2019 से साल 2021 तीनों साल तक लगातार क्वालीफाई किए, लेकिन पिछले 2 साल से, फिर थोड़ा सा ठंडा है मामला, दो पर्पल कैप विनर्स बने हैं, यहां से एक मोर्ने मोर्कल और एक कगिसो राबाडा, दोनों साउथ अफ्रिकंस है, एक साउथ अफ्रीकन इस बार भी है इनके पास, नाम है आंद्रे नोकिया, ऑरेंज कैप आज तक डेल्ली कैपिटल्स के लिए किसी ने नहीं जीती है, मतलब पिचस वैसे यहां की बहुत अच्छी रही नहीं है, पर अब पिचस बदल चुके हैं, उसकी बात करेंगे।

Analysis of  Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स का विश्लेषण

अब एक जहन में ये सवाल आ गया क्या क्वालीफाई करेगी दिल्ली? हमें लग रहा है कि शायद नहीं कर पाएगी? हम इस बात पे चर्चा करते है। क्या डेविड वनर के सर पे ऑरेंज टोपी होगी? लग रहा है वो भी नहीं हो पाएगी? क्या ऋषभ पंत 550 रन बनाएंगे? लग रहा है ये काम हो जाएगा? क्या कुलदीप यादव बहुत विकेट्स चटकाएगे, लग रहा है यह काम भी हो जायेगा।

Current Playing Eleven of Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा प्लेइंग इलेवन

लेट्स टॉक अबाउट द प्रोबेबल इलेवन (11) क्या हो सकती है? प्रोबेबल इलेवन (11) और फिर टीम पर नजर डालेंगे। सबसे पहले पृथ्वी शॉ को तो आप खिलाओगे, तो पृथ्वी शौ के साथ डेविड वनर को ओपन कराओ, अब तीन पे मिचल मार्स, तीन से नीचे मिचल मार्स क्या ही कराओ? तो चार पे रिषभ पंत, मतलब रिषभ पंत को चार पे तो रखना ही चाहिए।

फिर आप ट्रिस्टन स्टब्स को खिलाओ, क्योंकि आपने सोचा था ये हैरी ब्रुक की जगह है, पर यहां ट्रिस्टन स्टब्स को आप खिला सकते हो आपके पास एक विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे, क्योंकि हैरी ब्रुक ने अपनी ग्रैंडमदर की डेथ के बाद इस आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया है। वैसे आपके पास शे होप भी हैं, शे होप भी टॉप चार के बैटर हैं पर टॉप चार में उनकी जगह हमारे पास बन नहीं पा रही है।

उसके बाद आप ललित यादव को खिला सकते है या फिर कुमार कुशाग्र को खिला सकते है, पर ये कुमार कुशाग्र थोड़े से बैकअप के रूप में रखे गए थे, कि अभिषेक/पोरल/कुमार कुशाग्र क्योंकि शायद ऋषभ पंत कीपिंग ना करें, यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए चिंताजनक बात है। अक्षय पटेल, कुलदीप यादव, विशांत शर्मा, एनरिक नोर्तजे, खलील अहमद कुछ इस प्रकार की टीम बनती हुई नजर आती है।

Impact Players for Delhi Capitals – दिल्ली कैपिटल्स के लिए इंपैक्ट प्लेयर

इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स वाले मुकेश कुमार का इस्तेमाल कर सकते हो, किसी दिन ललित यादव का कर सकते हो, किसी दिन प्रवीण दुबे का कर सकते हो, आपको क्या लगता है?  ओवरसीज खिलाड़ी कौन-कौन से होंगे?  डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और  एनरिक नोर्तजे यह तीन तो पक्के हैं, चौथा हमने ट्रिस्टन स्टब्स को रख लिया है, क्योंकि उनके पास वो बैटिंग है, वो खेलने का तरीका है, जिस नंबर पे वो बैटिंग करने आएंगे।

Squad for Delhi Capitals – दिल्ली कैपिटल्स के लिए टीम 

स्क्वाड के अंदर इनके पास बेटिंग मैं रिकी भुई, स्वास्तिक चिकारा, यश धूल, जेक फ्रेजर, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, विकेट कीपर अब बहुत सारे हो गए है इनके पास, ऑल राउंडर्स में ललित यादव, मिचल मार्श, अक्षय पटेल, सुमित कुमार, बॉलर्स में इनके पास फास्ट बॉलर्स बहुत सारे हैं, स्पिन भी अच्छी और ठीक है।

Strength of Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स की ताकत

इनका जो बैटिंग ऑर्डर है, शुरुआत में अलग तोडू बैटिंग ऑर्डर है, जरा सोचिये पृथ्वी शॉ ये सिर्फ मारता है भाई, यह एक ओवर में छह चौके भी मार चुका है, एक बार इन्होंने शिव मावी को मारे थे । डेविड वार्नर अगर ये मारने का मन बनाए तो ये बहुत अच्छा मारते हैं।

मिचल मार्श,  यह हमेशा, मतलब पांचवी गियर में गाड़ी चलाता है, फ्लाइंग गियर में चलाता है। उसके बाद ऋषभ पंत, मतलब ऋषभ तो ताबड़ तोड़ पंथ है, नंबर पांच पे अगर ट्रिन स्टब्स को भी रखते है, तो स्टब्स भी सबको स्तब्ध करने वाली बल्लेबाजी करते हैं। तो टॉप फाइव सारे बल्लेबाज शानदार और विस्फोटक प्लेयर हैं, इसमें जेक फ्रेजर का भी ऑप्शन है।

दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी ताकत, आप कह सकते हैं, इनका स्पिन डिपार्टमेंट अच्छा है, क्योंकि इनके पास दो बहुत अच्छे स्पिनर्स हैं, वह आठ ओवर का बैंक बनाते है, चार ओवर कुलदीप यादव के जो कि बहुत अच्छा कर रहे हैं और चार ओवर अक्षर पटेल के जो बहुत अच्छा कर रहे हैं। तीसरा स्पिनर थोड़ा सा कमजोर पक्ष बन जाता है वह है ललित यादव और प्रवीण दुबे। इनके दो स्पिनर्स जो कि हर मैच में खेल सकते है, दोनों इंडियंस हैं और दोनों अच्छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट चटकाते हैं, तो आप इनको स्ट्रेंथ में डाल सकते है।

Weakness of Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स की कमजोरी

वीकनेस की बात करते है, वीकनेस क्या दिखती है? अगर आप कोशिश करें देखने की तो? सबसे बड़ी वीकनेस जो लगती है वो है लोअर मिडल ऑर्डर, जो इनका पुराना इशू हो चुका है

इनके पास रोमन पावल थे, इनके पास ऊपर बैटिंग करने वाले रूसो पॉवेल भी थे, पर दिल्ली कैपिटल्स वाले बॉटम वो पांच नंबर, छ नंबर या सात नंबर वाले स्लॉट को ये सोच ही नहीं रहे हैं। इनके पास शाहरुख खान का बड़ा अच्छा विकल्प था, पर इन्होंने कुमार कुशाग्र की तरफ रुख किया अगर कुमार कुशाग्र होते भी हैं तो यह उनका यह पहला साल ही है, तो उनसे आप कितनी उम्मीदें लगा लोगे?

एक तो लोअर मिडिल की प्रॉब्लम है, यह हमारी राय है, दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी की टॉप ऑर्डर के पहले चार-पांच बल्लेबाज जो है, वह छह-सात नंबर के बल्लेबाजो का काम कर दे, क्योंकि छह और सात जो नाम लिखे हैं, वो है ललित यादव, अक्षर पटेल या फिर कुमार कुशाग्र, यह खिलाड़ी अच्छे हैं, पर इन मैं से कोई गन फिनिशर नहीं है।

इंडियन फास्ट बॉलिंग ठीक है इनकी, क्योंकि वहां पे ईशान शर्मा आपको नजर आते हैं, खलील अहमद नजर आते हैं, मुकेश कुमार नजर आते हैं इसके साथ जो ओवरसीज के अंदर

इनके पास रखी सलाम भी है, जाय रिचर्डसन भी है, इनकी फास्ट बॉलिंग अच्छी है, ओवरसीज के अंदर जय रिचर्डसन,  एनरिक नोर्तजे है, लुंगी नागीडी जो है वो इंजर्ड हो गए हैं। एनरिक नोर्तजे की अभी फिटनेस पूरा पता नही है, वह कैसे है, वह एक समस्या हो सकती है, क्योंकि आप का मन तो करेगा कि एनरिक नोर्तजे  को खिलाऊ, पर अगर एनरिक नोर्तजे की फॉर्म या फिटनेस पूरी ना रही तो, फिर प्रॉब्लम हो सकती है, पर यह कोई बड़ी समस्या नही है, मुख्य समस्या इनका लोअर मिडिल बेटिंग ऑर्डर है।

Opportunity For Delhi Capitalsदिल्ली कैपिटल्स के लिए मौका

अपॉर्चुनिटी क्या है, अभी हम सोच रहे है कि हमारा सवाल ऋषभ पंथ को लेके है, क्योंकि हम सब इंतजार कर रहे हैं, ऋषभ पंत आएगा और ऋषभ पंत मारेगा? ऋषभ पंत छाएगा? सबने T20 वर्ल्ड कप तक की बात करनी शुरू कर दी है, कि रन बनाओ, आप वहां पहुंच जाओगे? पर यह भावनात्मक बाते है, जब ऋषभ पंत मैदान में उतरेंगे, तो बहुत समय के बाद उतरेंगे, लगभग 14 महीने के बाद, यह बहुत लम्बा समय होता है, अब देखना कि, वो कैसा खेलेगा? क्या बहुत अच्छा खेल पाएगा? क्या वो पुराना वाला ऋषभ पंथ नजर आएगा?

कुछ नही कह सकते है। पर हमें विश्वाश रखना होगा, वो बिल्कुल वैसे ही खेलेगा, हो सकता है थोड़ा समय लगे वहां तक पहुंचने में, लेकिन जैसे ही पहुंच जाएंगे वैसे ही एकदम ये छाना शुरू करेंगे, मारना शुरू करेंगे, हमें तो ऐसा लगता है, हो सकता हो स्लो स्टार्ट ले, पर यह बहुत बड़ा मोका है उनके लिए क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में T20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हैं बहुत लोगों ने कीपिंग के लिए ऑडिशन दिया है। पर आप वह वापिस आ गये है, तो फिर आप उम्मीद लगाते हैं कि वह ही फ्रंट रनर होंगे, तो ऋषभ पंत के लिए ग्रेट अपॉर्चुनिटी होगी। खलील अहमद के लिए भी ग्रेट अपॉर्चुनिटी होगी क्योंकि खलील अहमद का क्या है कि खलील वो ये वाला एक अच्छा सीजन अच्छा निकल ले तो फिर से, हो सकता है इंडिया की रनिंग में आ जाए, अक्षर पटेल बहुत अच्छा कर रहे हैं, “प्लेयर ऑफ द मैच” परफॉर्मेंस करते हैं, पर इनमें से जड्डू (रविन्द्र जडेजा)) में से एक ही जाएगा। पृथ्वी शॉ के लिए भी ग्रेट अपॉर्चुनिटी होगी, क्योंकि अगले साल बड़ी ऑक्शन है, पृथ्वी शॉ बहुत पैसों दे कर खरीदा है, जितने पैसों खर्चे है उतनी रिटर्न दिल्ली कैपिटल्स को नही मिली है, अगर पृथ्वी शॉ चाहते हैं कि अगले साल उनकी ऑक्शन में बहुत बड़ी बोली लगे, तो परफॉर्म करना होगा, वरना काम कठिन हो जाएगा, सो इनके लिए बहुत बड़ा मोका है।

Strategy For Delhi Capitalsदिल्ली कैपिटल्स के लिए रणनीति

स्ट्रेटेजी क्या होगी इस टीम की? इनकी बैटिंग, इनकी फायर पावर है। बैटिंग मैं पृथ्वी शॉ,  डेविड वार्नर, मिचल मार्स, ट्रिस्टन स्टब्स और ऋषभ पंत है, तो चौके पे चोका मारते जाओ,

ऐसी होनी चाहिए इनकी रणनीति, बैटिंग कि इतनी फायर पावर है, तो उसका अच्छे से इस्तेमाल कीजिए, और सामने वाले को उड़ा दीजिए।

जब इनकी गेंदबाजी की तरफ देखते है, तो इनकी स्पिन और कुछ फास्ट बॉलिंग विकेट टेकिंग फास्ट बॉलिंग है। अगर आप खलील अहमद को नई गेंद से देखें तो वो विकेट टेकर है, मुकेश कुमार, को ओल्ड गेंद से देखें तो बहुत विकेट चटकाते हैं, हाँ महंगे जरुर रहते हैं पर विकेट चटका हैं। कुलदीप यादव भी विकेट टेकर है, अक्षर पटेल भी T20 में एक अच्छे विकेट टेकर गेंदबाज है।

जब यह बैटिंग करे तो आक्रमक बल्लेबाजी करे, जब गेंदबाजी करे तब विकेट्स के बारे मैं सोचे, क्योंकि जब आप बॉलिंग मैं विकेट्स के बारे मैं नही सोचते हो ततो चीजें फंस जाती है। डेविड वार्नर  की कप्तानी के दौर मैं कई बार ये मिचल मार्च से 20वां ओवर करा देते थे।

यह बल्ले और गेंद दोनों के साथ अग्रेसिव क्रिकेट खेले क्योंकि लोअर मिडिल ऑर्डर की जो समस्या है वो तो है, देखते है आगे यह टीम की संभावनो पर क्या असर डालती है।

आज के लिए इतना ही है,  आप को, अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Leave a Comment