India Vs Ireland T20 World Cup 2024 Squad | Where is the India-Ireland match? Did India take on Ireland in T20 World Cup 2024 on Wednesday? Which match is on 5 June 2024? Who will win India vs Ireland?

India Vs Ireland T20 World Cup 2024 Match Preview – India Vs Ireland T20 World Cup 2024 मैच प्रीव्यू

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली तीन मैचस की T20 सीरीज के टीम के चयन का सभी इंतज़ार कर रहे है। वैसे देखा जाए तों द्विपक्षीय (bilateral) सीरीज के लिए टीम का चयन होना, उसका अनाउंसमेंट होना, उसके लिए कोई इतनी एक्साइटमेंट नहीं होती है, पर इस बार बात कुछ अलग है। वह इसलिए, क्योंकि इस बार हार्दिक पंड्या और सूर्य कुमार यादव उपलब्ध नहीं है, और अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कथित तौर पर अपने आप को अवेलेबल कर दिया है।

अब सवाल यही है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में जो टीम बनाई गई थी, जिसके साथ हम विश्व कप खेले थे, ऑलमोस्ट क्या उसी टीम के साथ, या फिर टीम में कोई बहुत ज्यादा परिवर्तन होने वाला है। उस दृष्टिकोण से देखें तो यह तीन मैच की अफगानिस्तान की सीरीज को थोड़ा ध्यान से लिया जा रहा है, कंसीडरिंग कि हार्दिक पंड्या और सूर्य कुमार यादव आ जाएंगे, पर क्या रोहित शर्मा बतौर कप्तान यहां T-20 में नियुक्त हो जाएंगे? क्या विराट कोहली इस टीम का हिस्सा होंगे? वैसे देखो तो ऐसा जरुर होना चाहिए पर क्या होंगे?

डिफरेंट-डिफरेंट ऑर्गेनाइजेशनस ने डिफरेंट-डिफरेंट काम किए हैं? किसी ने पोस्टर पर हार्दिक पंड्या का फोटो लगाया है! किसी ने रोहित शर्मा का लगाया है! किसी ने विराट कोहली का नाम पे वहां डाल दिया है! तो सबको खुश कर दिया है, क्योंकि सबको बात करनी है, कोई ये नहीं कह सकता कि देखो हार्दिक कप्तान बनने वाला है? वहां देखो रोहित कप्तान बनने वाले हैं? अरे विराट कोहली को देखो, विराट कोहली तो रहने ही वाले हैं, टीम के साथ बहुत सवाल जुड़े है, पर पता किसी को कुछ नही है? अभी तक जितने भी आपने पोस्टर्स देखे हैं? जितने भी आपने वो वीडियोस देखे हैं? इनमें किसी को कोई आईडिया नही है, कि कौन रहने वाला है? कौन जाने वाला है? कौन कप्तान होगा? या नहीं होगा? पर कहने में क्या जाता है! तो ऐसा करने से जो ऑर्गेनाइजेशंस का जो मिशन होता है, वो होता है कि उनको एंगेजमेंट चाहिए, आप लोगों ने दिल खोल के एंगेजमेंट दी है, कि देखो वो हमारा वाला बंदा है, दूसरा कहेगा देखो वो हमारा वाला बंदा है, देखो हम तो यहां है, इसमें फायदा किसका होता है? मतलब “इफ यू आर नॉट पेइंग फॉर द प्रोडक्ट”, बट “यू आर द प्रोडक्ट”, आप समझ गए होंगे।

Playing Eleven of Indian Team For India Vs Ireland T20 World Cup 2024 Match   –भारत बनाम आयरलैंड T20 विश्व कप 2024 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

चलिए, अब जरा देखते है, इस टीम में क्या हो सकता है? हमें जो लग रहा है, रोहित शर्मा T-20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी करने वाले हैं, और यह वाला सवाल आप पिछले T-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पूछते, तो ये ऑलमोस्ट सर्टन था कि वो नहीं होंगे, ऑलमोस्ट सर्टन था, जिस तरीके से टीम का का प्रदर्शन रहा था। मतलब पहले 10 ओवर में हम सिर्फ 60 रन बता रहे थे, हम हमने बात बहुत सारी की थी? कि हम अपने खेलने के टेंप्लेट को बदलेंगे, तरीका बदलेंगे, पर हम कुछ नहीं बदल पाए थे। पॉवर प्ले के पहले छह ओवर में हमारा एवरेज स्कोर 36 रन रहता था और 10 ओवर में 60 रन रहता था, यानी कि रन अ बॉल हम खेल रहे थे।

भारतीय टीम के पहले एक, दो और तीन नंबर पर केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली होते थे। आप पसंद करे या ना करे, हम इतने ही रन बनाते थे और सामने कोई सी भी अपोजिशन रख दो, चाहे नीदरलैंड रख दो, मतलब हमारा जो एवरेज स्कोर था, वो घूम फिर वहीं पे पहुंच के आ रहा था। उस समय अगर आपको डिसाइड करना होता तो आप कई बड़े-बड़े नामों को हटा देते, लेकिन उसके बीच में क्या हुआ, समय बीता, इनमें से किसी भी खिलाड़ी ने भारत के लिए T20 मैच नहीं खेला।

उसके बाद इंडिया मैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 होता है, वनडे वर्ल्ड कप 2023  बहुत अच्छा खेला जाता है, और फाइनल तक आप पहुंचते हैं, आप टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम बन के सामने आते है, मतलब, एक दिन खराब जाता है, पर पूरा टूर्नामेंट बहुत अच्छा जाता है, रोहित शर्मा विस्फोटक शुरुआत करते है, विराट कोहली “प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट” और केएल राहुल नीचे आके कमाल कर जाते हैं, तो अचानक आप कहते है, सभी अच्छा ही तो कर रहे हैं, इस समय जो है वो देखा जा रहा है, और जो रिसेंट फॉर्म है, उसको तवज्जो दी जा रही है, उस दृष्टिकोण से लग रहा है कि ऑलमोस्ट T-20 वर्ल्ड कप 2022 वाली आइडेंटीकल टीम होगी।

Leave a Comment