Kolkata Knight Riders Homecoming – कोलकाता नाइट राइडर्स और घर वापसी
घर वापसी तो हो चुकी है, उनके सबसे सफल कप्तान की, घर वापसी हुई है, नॉट एज अ कैप्टन ऑफ कोर्स (not as a captain, of course), पर गौतम गंभीर इस टीम के बन गए हैं नए मेंटर। दो बार इस टीम ने ट्रॉफी भी उठाई है, इस बार श्रेयस अय्यर द कैप्टन से उम्मीद तो यही है कि, वह पिछली बार उपलब्ध नहीं थे, पर इस बार पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे, उनका बैक (पीठ) का थोड़ा सा प्रॉब्लम चल रहा है, और रिंकू सिंह का फॉर्म गजब का है। मिचल स्टार्क को भाई साहब 25 करोड़ में खरीदा है, तो ये टीम तो इस बार कर जाएगी क्वालीफाई? क्या लगता है करेगी? नहीं करेगी? आज इस बारे मैं बात करेगें।
Kolkata Knight Riders – Preview – कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रीव्यू
कोलकाता सात बार क्लीफ क्वालीफाई किए है प्ले ऑफस में, 16 साल के इतिहास की अगर हम बात करें, तो सात बार क्वालीफाई किए हैं, तीन बार फाइनल खेले हैं और दो बार जीते भी हैं। तो उस प्रकार से देखें, तो तीन फाइनल में से, दो जीत जाना अपने आप मैं बहुत बड़ी उपलब्धि है।
रॉबिन उत्थपा एक मात्र ऐसे बल्लेबाज से जिनको आज तक ऑरेंज कैप मिली है, केकेआर की तरफ से खेलते हुए, किसी को आज तक नहीं मिली और पर्पल कैप आज तक, किसी को भी नहीं मिली है केकेआर की तरफ से। बड़ी हेरानी की बात है, कि अगर आप सोचते हो बल्लेबाज उतने रन नहीं बना रहे, तो लगता है कि शायद पिच उस प्रकार की होंगी, फिर आप सोचते हो यार बॉलर तो विकेट लेता होगा, लेकिन बॉलर के सर भी कभी वो पर्पल कैप नहीं रहती है। जेसन रॉय और गस एटकिंसन दोनों खुद चले गए हैं। गस एटकिंसन की जगह आए हैं दुशमंता चमीरा जो गौतम को पसंद भी है, वह पहले लखनऊ में भी थे, श्रीलंका का तेज गेंदबाज अभी अच्छी 20 में अच्छी गेंदबाजी कर भी रहे थे। दूसरे इन्होंने सॉल्ट को अपनी टीम में रखा है, सॉल्ट दूसरे खिलाड़ी हैं जिनको जेसन रॉय की जगह रखा गया है।
केकेआर फ्रेंचाइजीज, जो आठ फ्रेंचाइजी ओरिजिनल है, उन में से एक ये भी थी, केकेआर बड़े अलग-अलग पड़ाव से गुजरी है। शुरुआत में सौरव गांगुली, शाहरुख खान एंड द बेस्ट सपोर्ट स्टाफ एंड ऑल ऑफ दैट, फिर थोड़े से नीचे गिरते हैं, फिर मकलम कप्तान बनते हैं, फिर गौतम गंभीर को कप्तान बनाया जाता है।
Current Playing Eleven of Kolkata Knight Riders – कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा प्लेइंग इलेवन
एक बार प्लेयिंग इलेवन बनाते हैं, प्लेयिंग इलेवन क्या रहेगी? इस टीम की फिल सॉल्ट को ओपन करा लीजिए, ही वाज एक्चुअली इन गुड फॉर्म, लास्ट ईयर आल्सो ही वाज एक्चुअली इन गुड फॉर्म। वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मतलब फिल सॉल्ट की जगह गुरबाज को भी करा सकते हो, विकेट कीपर ओवरसीज का ही रहने वाला है। नितीश राणा, रिंकू सिंह की गजब फॉर्म है, आंद्रे रसल को आप रख लीजिए नंबर छह पर, सुनील नारायण को तो आपने रखना ही है, क्योंकि वो तो रहते ही हैं, हमेशा की तरह। उसके बाद हर्षित राणा, मिचल स्टार्क, चेतन साकरिया/किसी और फास्ट बॉलर की तरफ आप जा सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती वो एक विकल्प के रूप में रहेंगे, तो इनके पास टीम अच्छी लग रही है और इंपैक्ट सब के रूप में ये कभी मनीष पांडे का इस्तेमाल कर सकते हैं, पिछले साल यह वेंकटेश अयर का कर रहे थे, अनुकूल रॉय का कर सकते हैं, सुया शर्मा का कर सकते हैं, तो स्पिन के डिपार्टमेंट मैंने आपको बताया है कि तीन या चार अच्छे स्पिनर्स जिसमें सुनील नारायण भी है।
सब से पहला सवाल जो सामने आया है, वोह यह कि क्या केकेआर क्वालीफाई करेंगे, प्ले ऑफ के लिए? लग रहा है केकेआर क्वालीफाई कर जाएगी? मतलब लग रहा है य कर जाएगी, यह टीम ठीक लग रही है। श्रेयस अय्यर क्या 550 से ऊपर रन बनाएंगे? अगर सीजन शुरू किया तो जरुर बनाएगा, क्योंकि इस बार ना थोड़ा सा है कि दिल पे लगी हुई है, बात कांट्रैक्ट मिला नहीं है, बड़ी अटकले लगाई जा रही हैं उनकी फॉर्म पे, या उनके खेलने के तरीके पे, या उनकी अवेलेबिलिटी पे, तो 550 से ज्यादा रन्स बना देंगे? क्या मिचल स्टाक हाईएस्ट विकेट टेकर होंगे? लग रहा है वो नहीं होंगे? हो भी सकता हैं, पर ईमानदारी से कहे वो नहीं होंगे?
Strength of Kolkata Knight Riders – कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत
सबसे पहले स्ट्रेंथ की बात करते हैं, इस टीम की स्ट्रेंथ क्या है? स्ट्रेंथ में सबसे पहले आप देखते हैं, तो दिखता है कि बैटर अच्छे हैं, इंडियन बैटिंग का कंटिजेंट, दो तो अय्यर है, वेंकटेश अय्यर – श्रेयस अय्यर, नितीश राणा एंड रिंकू सिंह, चार अच्छे इंडियन प्लेयर्स, चारों के चारों इंडिया के लिए खेल चुके है, रिंकू सिंह इज इन रेड हॉट फॉर्म, श्रेयस अय्यर वापसी कर रहे है, वेंकटेश अय्यर भी ठीक खेल रहे थे, पिछले साल भी अच्छा ही खेल थे, और नितीश राणा भी बहुत अच्छे खिलाडी है, अब आपके पास चार तो इंडियन बैटर हो गए है, सबसे बड़ी ताकत यही है।
अगर आप स्पिन डिपार्टमेंट की तरफ देखते हैं, अगर वहां पे आप, अगर पिचस बनाते हैं थोड़ी सी भी टर्निंग, तो आपको चाहिए ऐसा बैटिंग लाइनअप, जो स्पिन को अच्छा खेलता हो, तो चार इंडियन स्पिन बैटर या स्पिन के खिलाफ अच्छे बैटर्स इनके पास हैं। उसके बाद, उस दिन, फिर वो ये सोच सकते हैं, कि फिल सॉल्ट को खिलाऊ,अगर टर्निंग पिच है तो गुरबाज को खिला लेते है, अगर सपाट पिच है तो वहां मैं फिल सॉल्ट को खिला लेते है,तो वो वाला विकल्प इनके पास उपलब्ध रहेगा।
इस के बाद इन के पास आंद्रे रसल है, वोह आंद्रे रसल जो है, वो अब इनके मेन protagonist नहीं है, पहले हुआ करते थे, पर अब रिंकू सिंह वो मेन protagonist हो गए हैं। पर बैटिंग इनकी तो अच्छी है, वहां तक बल्लेबाजी मौजूद है।
मनीष पांडे का कैसे इस्तेमाल करेंगे? कोई आईडिया नही है, वह असल मैं गौतम गंभीर को पसंद आते हैं, तो गौतम गंभीर की टीम में अमूमन मनीष पांडे भी होते हैं, तो मनीष पांडे वहां पे मौजूद हैं, इंडियन बैटिंग कोर ग्रुप बहुत अच्छा है।
स्पिनर्स का स्पिन डिपार्टमेंट बहुत अच्छा है। आपके पास सुनील नारायण है, आपके वरुण चक्रवर्ती है, आपके पास सुयास शर्मा है, आपके पास अनुकूल रॉय है, आपके पास अगर चार अच्छे स्पिनर्स हैं, जिसमें सब विकल्प मौजूद है, आपके पास सुयास के रूप में एक लेफ्ट स्पिनर है, वरुण के रूप में एक मिस्ट्री स्पिनर है, सुनील नारायण एक और ऑफ स्पिनर मिस्ट्री स्पिनर है, इस के साथ अनुकूल रॉय जो आपको लेफ्ट स्पिन दे सकते हैं, तो स्पिन डिपार्टमेंट बहुत अच्छा है, और स्पिन को खेलने वाले बल्लेबाज बहुत अच्छे, तो स्ट्रेंथ के अंदर तो ये कैटेगरी बॉक्स को टिक कर दो।
Weakness of Kolkata Knight Riders – कोलकाता नाइट राइडर्स की कमजोरी
वीकनेस क्या हो सकती है? पोटेंशियल वीकनेस, क्या हो सकती है? मिचल स्टार्क है? अब अब इतने पैसे में खरीदा है, तो खिलाएंगे तो जरूर, अब जब आप प्लेयिंग एलेवेन बना रहे थे, तो हमने देखा एक ओपनर ओवरसीज, फिर आंद्रे रसल फिर सुनील नारायण यानी कि एक ओवरसीज आप बॉलर खिला सकते हो, सही है, फास्ट बॉलर की बात कर रहे है हम, तो वहां आप दुश्मन ता चमीरा को तो नहीं खिलाओगे, आपने खिलाना तो मिचल स्टार्क को ही है, नहीं तो 25 करोड़ का क्या ही करना है, तो वो उन पर डिपेंडेंस थोड़ी ज्यादा रह सकती है, क्योंकि उनके साथ हर्षित राणा जो है, वो अच्छे बॉलर हैं, पर आप उनपर भरोसा कर सकते है? आंद्रे रसल की बॉलिंग पर भरोसा कर सकते है? तो केकेआर का ओवर डिपेंडेंस फास्ट बॉलिंग में मिचल स्टार्क पर रह सकता है, क्या कहीं वो कमजोरी तो नहीं बन जाएगी?
दूसरी जो पोटेंशियल वीकनेस नहीं है, पर हो सकती है, वह है कि अगर मान लीजिए, ईडन गार्डेंस इनको पिच ही नहीं देता, इनके मतलब की, अगर तो टर्निंग पिचस देता है, तो वो जो पहले लिखा है कि, प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर जाएंगे, प्ले ऑफ में तो दूसरी जो पोटेंशियल दूसरी जो पोटेंशियल वीकनेस नहीं है, पर हो सकती है, वह है कि अगर मान लीजिए, ईडन गार्डेंस इनको पिच ही नहीं देता, इनके मतलब की, अगर तो टर्निंग पिचस देता है, तो वो जो पहले लिखा है कि, प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर जाएंगे, प्ले ऑफ में तो सही लगेगा, लेकिन जैसे ही, घर की पिचस जो है, अगर वो टर्निंग नहीं होती, वो फास्ट बॉलिंग के अनुकूल पिचस बना दी, तो फिर इनके अगेंस्ट हो जाएगी वो पिच।
पिछले साल लखनऊ के साथ ऐसा हुआ था, वहां पर भी गौतम गंभीर थे, यह गौतम गंभीर के साथ हो रहा है भाई, वह जहां जाते हैं, या जहां रहते हैं, वहां की पिच इनको सूट नहीं करती, इनकी टीम को, कहीं ऐसा ही यहां पर हुआ तो, उन्हें बहुत निराशा होगी। गौतम गंभीर को यहाँ धक्का लग सकता है, अगर ऐसा हुआ तो पिच ठीक बना देना भाई, इनके मतलब की, डन गार्डन वालों, थोड़ी सी टर्निंग पिच बनाओ।
वैसे स्पिन डिपार्टमेंट में एक नाम लेना मिस हो गया है, मुजीबुर रहमान भी इस टीम में है, अब अगर सुनील नारायण को खिलाने का मन नहीं किया तो, मुजीबुर रहमान को भी खिला सकते हैं, मतलब वहां पे भी उन्होंने ने विकल्प पूरे मौजूद करके रखे हैं। चेतन साकरिया भी है, मतलब सब अच्छा और ठीक है।
Opportunity For Kolkata Knight Riders – कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मौका
श्रेयस अय्यर जी, आप अब T20 की सूची से बाहर हो चुके हैं, अगर आप अच्छा करते हैं, 550 से ऊपर रन्स, जो हमने बात की है, वह शायद बना सकते हैं, अगर वो बना देते हैं, तो फिर इनको कोई इग्नोर कैसे करेगा? इन पर उसके लिए आईपीएल बहुत अच्छी होनी जरूरी है? सुया शर्मा के लिए हम देखते है, बहुत बड़ा मोका है, पिछली बार फर्स्ट सीजन था, बहुत प्रभावित किया था।
आंद्रे रसल के लिए मोका है, क्योंकि आंद्रे रसल का जो रुतबा था, जो रुबाब था, जो डर था, वो खौफ था, वो अभी थोड़ा सा ठंडा हुआ है आईपीएल में, अब डर नहीं लगता इनसे किसी को, तो यह वाला सीजन है जो, एक बार फिर उस डर को स्थापित कर सकता है, कि आंद्रे रसल फिर वो खतरनाक खिलाड़ी हो जाते हैं, वरना लास्ट ईयर तक तो ये बात चल रही थी, कि इनको जल्दी क्यों भेज रहे हो, इनसे पहले आप रिंकू को भेजो, तो इस साल इनके लिए अपॉर्चुनिटी रहेगी, पर क्या आंद्रे रसल यह काम अच्छे से कर पाएंगे? ग्रेट अपॉर्चुनिटी है उनके लिए।
उसके बाद वरुण चक्रवर्ती, मिस्ट्री स्पिनर, एक टी20 वर्ल्ड कप खेले थे, उसके बाद खेलने का ज्यादा मौका मिला नहीं, तो अपॉर्चुनिटी सबके लिए होती है, बहुत सारी होती है, तो उसमें तो कोई शक ही नहीं है।
Strategy For Kolkata Knight Riders – कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रणनीति
अब बात करते हैं, स्ट्रेटजी क्या होगी? इंडियन बैटिंग के ऊपर रिलाई कर रहे हैं, तो हम यह मान रहे है कि, ईडन गार्डेंस की पिच को वो थोड़ा सा फोर्स करेंगे, वहां पे क्यूरेटर को, वहां के एडमिनिस्ट्रेशन को, कि हमें टर्निंग पिच चाहिए, तो टर्निंग पिच पे खेलना, इस टीम की स्ट्रेटेजी रहने वाली है।
घर पे होंगे सात मुकाबले, उसमें से पांच जीतने की कोशिश करेंगे, इंडियन बैटिंग जो स्पिन के सामने अच्छा खेले, और गुड इंडियन स्पिन, या नॉट जस्ट इंडियन स्पिन, गुड स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट, ताकि सामने वाली टीम को चोक करें, तो ऐसी वाली जब पिचस आप मैच खेलते हैं, तो कई बार वो मैचेस 180-190 वाले नहीं होते हैं, वो कई बार लो स्कोरिंग होते हैं, पर लो स्कोरिंग गेम्स, गौतम गंभीर को तो बहुत पसंद आते हैं, कि लेट्स प्ले 135 का गेम, 145 का गेम एंड उनको कंट्रोल करना अच्छा लगता है, एक तो यह इनकी स्ट्रेटेजी रहने वाली है, ऐसा प्रतीत होता है,
उसके अलावा, मिचल स्टार्क का इस्तेमाल छोटे-छोटे स्पेल मैं वह कर सकते है, शुरू में दो ओवर, एक ओवर बीच में, दो ओवर बाद में, इस तरीके से कुछ इस्तेमाल करने का प्रयास किया जाएगा, एज अ आउट एंड आउट विकेट टेकर (as an out & out wicket taker bowler), और सॉल्ट का इस्तेमाल स्वाद अनुसार किया जाएगा, कभी करेंगे, कभी नहीं करेंगे, टर्निंग पिच पे शायद नहीं करेंगे, पर बाहर जाएंगे तो हो सकता है कर भी ले, हमारा मानना ये है, आपको क्या लगता है? कि कोलकाता क्या करेगी? डू यू थिंक दे विल क्वालीफाई?
आज के लिए इतना ही है, आप को, अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।