Introduction : परिचय
विराट रन मशीन कोहली। विराट कोहली, आज के युग का सबसे बड़ा खिलाड़ी, सबसे बड़ा क्रिकेटर, पचास ओडीआई शतकों के सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड यह ऑलरेडी तोड़ चुके हैं। बहुत सारे ऐसे रिकॉर्ड्स, जो ऑलरेडी इनके नाम है, और जो नहीं है वो ऐसा लगता है वो भी जाएंगे। विश्व विजेता रहे हैं, टेस्ट में कप्तानी बहुत गजब अंदाज में की है। टेस्ट मैचस में भारत को बहुत बार जितवाया है। इनका खेलने का अग्रेशन, इनका खेल के लिए पैशन, बोल्ड अंदाज ने विराट कोहली को विश्व का ग्लोबल सुपरस्टार बना दिया है। आज इनकी बात करते हैं, आपने कहीं तो पढ़ा होगा?, उसी का एक नया वर्जन है, और इस पे हम आज फोकस करने वाले हैं।
Early Life and Initial Struggles: प्रारंभिक जीवन और प्रारंभिक संघर्ष
साल 1998, तारीख 30 मई का दिन। विराट कोहली के पिताजी इनको लेकर जाते हैं कोच राजकुमार शर्मा जी के पास, कि भाई विराट को क्रिकेट सिखा दीजिए। राजकुमार शर्मा जी कहते हैं, “भाई “बैटिंग का तो पता नहीं, लेकिन एक थ्रो देखा मैंने, रॉकेट था, विकेटकीपर के हाथ में जा के ठड करके ऐसे लगता है” और उसके बाद डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और डेडिकेशन वो तीनों पहलू दिखने शुरू हो गए थे। आकाश चोपड़ा, पूर्व भारयीय खिलाडी के अनुसार, जब वो रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे, उनको याद है, कि आवाज आनी शुरू हो गई थी, कि एक छोटा बच्चा है विराट कोहली, बहुत कमाल का है, जोर से मारता है, अच्छी फील्डिंग करता है, वन फॉर द फ्यूचर हो सकता है।