What is the T20 World Cup squad of India? Why Rinku Singh is not playing?
Preview – प्रीव्यू
T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है, रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पंडया को उपकप्तान बनाया गया है और संजू सैमसन को पंद्रह खिलाडियों में जगह मिल गए है। रिंकू सिंह, शुभमन गिल और आवेश खान का नाम नहीं है, वो में पंद्रह खिलाडियों के साथ वो ट्रेवलिंग रिजर्व्स का रहेंगें। जो टीम घोषित की गई है, उसमें चार स्पिनर्स और मात्र तीन फास्ट गेंदबाज है।
Team Announcement – टीम की घोषणा
मुबारक उनको सब को जो सेलेक्ट हुए है, उनके लिए तो खुशखबरी है। जो रह गए हैं, उनके लिए थोड़ा सा दिल में दर्द जरूर होता है, पर यह सब ऐसे ही चलता है।
Rinku Singh – रिंकू सिंह
सब से पहले हम रिंकू सिंह की बात करते है, रिंकू सिंह का टीम में सिलेक्शन ना होने ने हम सभी को हैरान किया है, क्योंकि आप रिंकू सिंह को ड्रॉप ही नहीं कर सकते हैं। आज से अगर छे महीने पहले, आप टीम बनाते, तो ऐसा लगता था कि आप कभी भी प्लेयिंग एलेवेन लिखेंगे तो रिंकू सिंह का नाम पहले होगा, उसके बाद सोचेंगे कि क्या रिंकू और यशस्वी जैसवाल को आप एक साथ में खिला सकते हैं? क्या दोनों को टीम में ला सकते हैं? एक बार भी किसी ने ये नहीं सोचा था, कि रिंकू सिंह जो इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब रिंकू सिंह क्यों नहीं है, इस टीम का हिस्सा? पहले इस विषय पर बात कर करते हैं फिर और पर चर्चा करेगें।
First Point – पहला पॉइंट
एक तो रिसेंट फॉर्म है, केकेआर ने इनकी कोई मदद नहीं है। मलतब इनको उपर एक से पांच में बैटिंग नहीं कराई, क्योंकि एंड में ये प्रतीत हुआ है कि ये शूट आउट हो गया शिवम दुबे और रिंकू सिंह, दोनों में से जो बेहतर मार रहा है, जिसके पास ज्यादा फॉर्म है, आप उसको ले जाइए, तो यहां पर शिवम दुबे तो चले गए क्योंकि वो बैटिंग इतनी अच्छी कर रहे हैं और रिंकू सिंह रह गए क्योंकि उनकी बैटिंग आई नहीं है। अब बैटिंग ना आना क्या ये उनके अगेंस्ट गया है? तो अगर आप इस दृष्टिकोण से सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं।
Second Point – दूसरा पॉइंट
दूसरा वाला पॉइंट यह हो सकता है, कि क्यों रिंकू सिंह नहीं आए हैं, क्योंकि इस टीम में ऑलराउंडर ही नहीं है, ये बिना ऑलराउंडर की टीम है। जिसके अंदर रविंद्र जाडेजा एक ऑलराउंडर है, पर क्या वो T20 क्रिकेट के बहुत बड़े ऑलराउंडर हैं? इस सवाल का जवाब “नही” में है। तो क्या टॉप छह बल्लेबाजो में से कोई गेंदबाजी करता है? जवाब है, हार्दिक पंडया एक मात्र ऐसे हैं जो थोड़ी बॉलिंग कर रहे हैं, पर अभी भी उनकी बॉलिंग जो है वो उस तर्क पे नहीं चल रही है, और कोई करता ही नही है। शिवम दुबे ने इम्पैक्ट सब आने के बाद से गेंदबाजी नही की है। तो बॉलिंग कौन करेगा? अक्षय पटेल और रविन्द्र जडेजा में से किसी एक को ही मोका मिलेगा! अब रिंकू सिंह इसलिए रह गए बिचारे, क्योंकि टॉप छह-सात में कोई बॉलिंग नहीं करता है, अब वो बेचारे रिंकू भी नहीं करते हैं, तो किसी की तो बलि चढ़नी थी तो बेचारे रिंकू की बलि चढ़ गई। हमे रिंकू सिंह के लिए बहुत अफ़सोस है क्योंकि बहुत बार ऐसा लगता है कि आप वर्ल्ड कप के बहुत करीब हैं, पर उनका ये वाला मिस हो गया, चलो कोई बात नहीं अगला वर्ल्ड कप खेल लेगें, पर कई बार अगली बारी नहीं आती है। अगर हमारी बात पर यकीन नही है तो वीवीएस लक्ष्मण जी से पूछना, क्या उनकी बारी कभी आई? ऐसा लग रहा था कि बारी आ जाएगी, पर कभी बारी नहीं आई।
T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम
ओपनर्स – अब T20 वर्ल्ड कप की चुनी गई भारतीय टीम टीम की थोड़ी चर्चा करते हैं, जिसके अंदर तीन ओपनर्स हैं, रोहित शर्मा, यशस्वी जैसवाल और विराट कोहली इसमें कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं थी।
मिडिल आर्डर – मिडिल ऑर्डर्स मैं सूर्य कुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को जगह मिली है। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। टी-20 क्रिकेट में पिछले समय दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली कि अनुपस्थी में हार्दिक पंड्या बहुत बार कप्तान बनाया गया है, टीम जब वेस्ट इंडीज गई थी, तो वे कप्तान थे, तो सिलेक्टर्स ने सोचा चलिए उसी सोच के साथ आगे की तरफ बढ़ते हैं। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाने अर्थ ये हुआ कि वह प्लेयिंग इलेवन में 100% में खेलेंगे, अब जब आप प्लेयिंग इलेवन की सूची आप तैयार करने लगेंगे तो इसमें बड़ा इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि टॉप छह में सिर्फ एक ही बैटर, बॉलिंग करने लायक होगा क्योंकि बाकी कोई आलराउंडर नहीं है।
विकेट कीपर – उसके बाद दो विकेट कीपर का चयन हुआ है। एक है संजू सैमसन और दूसरे है ऋषभ पंत। अब दो में से कोई भी एक खेल सकता है, वैसे तो ऋषभ पंत को आप मान के चलते हो की वो पहली पसंद होंगे, हालांकि हो सकता है कि शायद केएल राहुल का सिलेक्शन हो जाए। संजू सैमसन के फेवर में जो बात आई है कि वो बहुत अच्छे अंदाज से खेल रहे हैं। वैसे अगर आप केएल राहुल को देखेंगे तो वो भी फ्रीडम के साथ खेल रहे हैं। पॉइंट यह है कि अब दोनों में से किसी एक ने भी नीचे बैटिंग नहीं की है। संजू सैमसन के टी20 के नंबर्स ठीक-ठाक है, केएल राहुल ने भी सिर्फ वनडे में नीचे बेटिंग की हैं। एक बात और ऋषभ पंत के भी T20 आंकड़े कोई अच्छे नहीं है, हम उन्हें सिर्फ परसेप्शन और रेपुटेशन पर ले जा रहे हैं, फिर चाहे वो संजू सैमसन हो, चाहे वो ऋषभ पंत हो। हमें लग रहा है कि बहुत अच्छा होगा, पर होगा या नहीं होगा, यह सब भविष्य के गर्भ में है।
स्पिन गेंदबाजी – रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल का चयन किया गया है। T20 वर्ल्ड कप में भारत को दिन के मुकाबले खेलने है, बड़े-बड़े मैदान है तो युज्वेंद्र चहल “कैन बी गेम चेंजर्स” और युज्वेंद्र चहल के लिए तो वैसे भी लगता है, उनके आईपीएल में 200 विकेट है। युज्वेंद्र चहल ने T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सब से जयादा विकेट लिए है, लेकिन कभी t20 वर्ल्ड कप का मौका नहीं मिला है उनको, तो वो खेल जाएंगे इस बार? अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा में से कोई एक ही खेलता हुआ नजर आएगा आपको? और वहीं पे आपको रिलाइज होगा कि आपकी बैटिंग में गहराई कम है?
फास्ट बॉलर्स – तीन फास्ट बॉलर्स हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज सिराज हैं। एक बार फिर सिलेक्टरज ने सोचा कि कंटिन्यूटी पर चलते हैं और रिसेंट फॉर्म को छोड़ देते हैं और रिसेंट फॉर्म के साथ नहीं गए हैं, अन्यथा टी नटराजन को रखना चाहिए था। मोहम्मद सिराज ने टीम के लिए पहले अच्छा किया है, अभी का फॉर्म कैसा भी हो? अर्शदीप का फॉर्म भी अभी बहुत एक्साइटिंग नहीं लग रहा है! उनको भी आप रखेंगे क्योंकि पिछले कुछ समय से अच्छा करते आए हैं।
इस टीम में ऑल राउंडर्स कम है, इसमें कोई डाउट नहीं है, टीम की फील्डिंग थोड़ी सी समस्या लग रही है, कोई बहुत बढ़िया फील्डिंग यूनिट नहीं लग रहा है? क्योंकि आपके जो फास्ट बॉलर्स हैं वो ठीक-ठाक फील्डर्स नजर आएंगे। आपके स्पिनर्स भी जो हैं, वो आपके ओके से फील्डर्स नजर आएंगे।
रविंद्र जाडेजा और हार्दिक के रूप में दो आपके पास ऑलराउंडर है। जिसमें पास एक के पास हिटिंग एबिलिटी ज्यादा है, दूसरे के पास बॉलिंग की एबिलिटी ज्यादा है। रविंद्र जाडेजा टी-20 क्रिकेट में, बाल के बहुत बड़े हिटर नही है। हार्दिक पंडया की गेंदबाजी भी आप को इस समय बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस आपको प्रदान नहीं कर रही है, पर अभी भी एक महीना है, उम्मीद है उनकी फॉर्म वापिस आ जाएगी।
ट्रैवलिंग रिजर्व्स – टीम के साथ चार ट्रैवलिंग रिजर्व्स भी जाएंगे। जिसमें शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान शामिल है।
क्रम संख्या | खिलाड़ी | रोल |
1 | रोहित शर्मा (कप्तान) | बैटर |
2 | विराट कोहली | बैटर |
3 | यशस्वी जयसवाल | बैटर |
4 | सूर्यकुमार यादव | बैटर |
5 | हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) | ऑलराउंडर |
6 | शिवम दुबे | ऑलराउंडर |
7 | ऋषभ पंत | विकेटकीपर |
8 | संजू सैमसन | विकेटकीपर |
9 | रवींद्र जडेजा | ऑलराउंडर |
10 | अक्षर पटेल | ऑलराउंडर |
11 | युजवेंद्र चहल | स्पिनर |
12 | कुलदीप यादव | स्पिनर |
13 | जसप्रीत बुमराह | तेज गेंदबाज |
14 | मोहम्मद सिराज | तेज गेंदबाज |
15 | अर्शदीप सिंह | तेज गेंदबाज |
रिजर्व खिलाड़ी | ||
1 | शुबमन गिल | बैटर |
2 | रिंकू सिंह | बैटर |
3 | खलील अहमद | तेज गेंदबाज |
4 | अवेश खान | तेज गेंदबाज |